Countries with Mandatory Military Training

7 ऐसे देश जहा सबको फौज की ट्रेनिंग/सेवा करनी पड़ती है।Countries with Mandatory Military Training

हमारे देश में सैनिक सेवा स्वेछिक है लेकिन दुनिआ में ऐसे बहुत से देश है जहा पर देश के हर नागरिको को एक फिक्स टाइम के लिए सैनिक ट्रेनिंग और सेवा करनी ही पड़ती है। हम ऐसे 7 देशो की लिस्ट लेकर आये है जहा सैनिक ट्रेनिंग जरुरी है।

Countries with Mandatory Military Training

Countries with Mandatory Military Training

 

Israel

इजराइल में पुरुष और महिला दोनों के लिए सैनिक ट्रेनिंग और सेवा जरुरी है। पुरुषो के लिए 2.5 साल और महिलाओ के लिए 2 साल की समय सीमा निर्धारित है। अगर आप देश और विदेश में कही भी रहते हो ये समय सीमा आपको पूरी करनी ही पड़ेगी।

Greece

ग्रीस घूमने के लिए एक बहुत सुन्दर देश है। यहाँ भी देश सेवा के लिए सैनिक सेवा जरुरी है।19 से 45 साल के ग्रीक पुरुषों को सैन्य सेवा करनी होती है। ये रूल इस देश में रहने वाले हर आदमी पर लागु होता है।

Countries with Mandatory Military Training

North Korea

उतर कोरिया में पुरुष मिलिट्री सर्विस भर्ती 14 साल की उम्र में की जाती है। 3  साल के बाद उनकी सर्विस स्टार्ट हो जाती है जोकि 30 की उम्र तक चलती है ।राजनेताओ के बच्चे और बड़े रुवाब दार लोगो के बच्चे इस ट्रेनिंग के लिए मन कर सकते है।

South Korea

दक्षिण कोरिया  में पुरुष मिलिट्री सर्विस जरुरी है ।आर्मी के लिए 21 महीने, नेवी के लिए 23 महीने और एयरफोर्स के लिए 24 महीने सर्विस की लिमिट फिक्स की गयी ।

Norway

यहाँ 19 और 44 उम्र के पुरुष और महिलाओ के लिए 19 महीने की ट्रेनिंग एंड सर्विस जरुरी है। अब धीरे धीरे इसको काम किया जा रहा और तकनीकी की मदद से इसकी पूर्ति की जा रही है।

Russia

यहाँ एक साल की सैनिक सेवा जरुरी है।पढ़ने वाले बच्चो , ऐसे लोग जिसके 2  या ज्यादा बच्चे है या फिर मेडिकली अनफिट है उनको इस रूल से छूट है।

Benefits of Mandatory Military Training

Mandatory military training instills discipline, leadership, and teamwork among citizens. Countries that enforce compulsory service often benefit from a well-prepared population that can respond to national emergencies. It also enhances national security by ensuring a steady reserve force.

Additionally, individuals gain physical fitness, strategic thinking, and resilience, which are valuable in both military and civilian life. Some nations also offer career benefits or educational advantages to those who complete their service, making it a beneficial experience beyond just national defense.

More From Author

ssb interview process changed

SSB Interview Process Changed (5 Days to 3 Days) – New SSB Interview Procedure

How to Write PPDT Story in Screening

How to Write PPDT Story in Screening

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31